• Wed. Apr 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

परेश रावल का दावा पेशाब पीने से हुए ठीक, क्या मूत्र पीने से बीमारी या चोट ठीक हो सकती है?

Byadmin

Apr 29, 2025


परेश रावल

इमेज स्रोत, Getty Images

अभिनेता और भारतीय जनता पार्टी नेता परेश रावल का एक बयान सोशल मीडिया पर पिछले दो दिनों से वायरल हो रहा है.

ये वायरल वीडियो परेश रावल के ‘इंडिया टुडे’ ग्रुप को दिए एक इंटरव्यू का है. इसमें रावल दावा कर रहे हैं कि घुटने की चोट से उबरने के लिए उन्होंने अपना पेशाब पिया था और ऐसा करने से उन्हें फ़ायदा हुआ.

वैसे परेश रावल पहले ऐसे शख़्स नहीं है, जिन्होंने अपना ही पेशाब पीने की बात कही है. इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई भी अपना मूत्र पीने की बात कह चुके हैं. इसका ज़िक्र परेश रावल ने भी इसी इंटरव्यू में किया.

हालांकि, परेश रावल के दावे को खारिज करते हुए सोशल मीडिया पर ‘द लिवर डॉक’ नाम से मशहूर डॉक्टर सिरिएक एबी फिलिप्स ने कहा, “पेशाब पीने से नुक़सान होगा.”

By admin