• Thu. May 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

परेश रावल के ‘हेरा फेरी 3’ से अलग होने पर सुनील शेट्टी ने कहा- उनके बिना नहीं बन सकती फ़िल्म

Byadmin

May 21, 2025


हेरा फेरी

इमेज स्रोत, Youtube/Shemaroo

इमेज कैप्शन, परेश रावल ने कहा है कि वो इस फ़िल्म से अलग हो रहे हैं

फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ से अभिनेता परेश रावल के हटने के बाद हलचल तेज़ हो गई है. परेश रावल ने एक सोशल मीडिया पोस्ट के ज़रिए ये बताया था कि वो इस फ़िल्म से अलग हो रहे हैं.

अब इस फ़िल्म के मुख्य किरदारों में से एक सुनील शेट्टी ने कहा है कि परेश रावल के बिना ये फ़िल्म बनाना संभव नहीं है. वहीं, फिल्म के पहले पार्ट के निर्देशक प्रियदर्शन ने भी परेश रावल के फ़ैसले पर हैरानी जताई है.

ये मामला उस समय और बढ़ता दिखा जब ऐसी रिपोर्ट्स आईं कि ‘हेरा फेरी 3’ छोड़ने की वजह से अक्षय कुमार ने परेश रावल को 25 करोड़ रुपये का क़ानूनी नोटिस भेजा है. हालांकि, बीबीसी के पास इस बारे में कोई पुष्ट जानकारी नहीं है.

साल 2000 में पहली बार आई ‘हेरा फेरी’ फिल्म में मुख्य किरदार में परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी थे. ये फिल्म हिट रही थी. इसके बाद साल 2006 में इसकी सीक्वल ‘फिर हेरा फेरी ‘आई थी.

By admin