• Tue. Sep 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पवन सिंह जैसे मर्दों को यह क्‍यों लगता है क‍ि वे क‍िसी भी महिला को कहीं भी छू सकते हैं?

Byadmin

Sep 2, 2025


पवन सिंह

इमेज स्रोत, PAWAN SINGH/FB

इमेज कैप्शन, पवन सिंह एक लोकप्रिय भोजपुरी गायक हैं, उनके गीतों पर अश्लीलता के आरोप लगते रहे हैं.

वे लड़क‍ियों को ‘माल’ समझते हैं, वस्तु या सामान…

नज़र ‘कमर’, ‘ना‍भ‍ि’ और बदन के दूसरे अंगों पर रहती है.

वे गाते हैं और लड़क‍ियों के बदन से खेलते-खेलते इधर-उधर ‘तबला’ बजाते हैं.

इनके ल‍िए लड़की का कोई अंग ‘टमाटर’ है तो कोई ‘ककड़ी’ या ‘कटहल’.



By admin