• Mon. Sep 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पवन सिंह ने अंजलि राघव से माफ़ी मांगी, मंच पर टच करने का मामला

Byadmin

Aug 31, 2025


पवन सिंह और अंजलि राघव की तस्वीर

इमेज स्रोत, INSTAGRAM/PAWAN SINGH-ANJALI RAGHAV

इमेज कैप्शन, हाल ही में पवन सिंह और अंजलि राघव का भोजपुरी गाना रिलीज़ हुआ है

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने अंजलि राघव से माफ़ी मांगी है. इससे पहले अंजलि राघव ने घोषणा की थी कि वह भोजपुरी फ़िल्म इंडस्ट्री छोड़ देंगी.

दरअसल पवन सिंह ने हाल ही में लखनऊ में आयोजित एक कार्यक्रम में अंजलि राघव की सहमति के बिना उनकी कमर को टच किया था. अंजलि उस वक़्त असहज महसूस कर रही थीं लेकिन पवन सिंह ने इसकी उपेक्षा की थी.

अब पवन सिंह ने इस मामले में माफ़ी मांगी है. पवन सिंह ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा है कि उनका कोई ग़लत इरादा नहीं था. पवन सिंह ने लिखा है, ”अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल के कारण मैं आपका लाइव देख नहीं पाया. मुझे जब इस बात की जानकारी मिली तो बहुत बुरा लगा. मेरा आपके प्रति कोई भी ग़लत इरादा नहीं था क्योंकि हम लोग कलाकार हैं. इसके बावजूद अगर हमारे किसी भी व्यवहार से तकलीफ़ हुई हो तो मैं क्षमाप्रार्थी हूं.

27 अगस्त को पवन सिंह और अंजलि राघव का भोजपुरी गाना ‘सइयाँ सेवा करे’ रिलीज़ हुआ है. इस गाने के प्रमोशन के लिए दोनों लखनऊ पहुंचे थे.



By admin