• Thu. Aug 21st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पशु प्रेमियों को सुप्रीम कोर्ट से झटका, आवारा कुत्तों से जुड़ी नई याचिका पर जल्द सुनवाई करने से किया इनकार

Byadmin

Aug 21, 2025


दिल्ली में आवारा कुत्तों के मुद्दे पर दायर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने तत्काल सुनवाई से इनकार कर दिया। याचिका एमसीडी द्वारा कुत्तों को उठाए जाने के खिलाफ थी। याचिकाकर्ता ने तर्क दिया कि एमसीडी का नोटिफिकेशन न्यायिक प्रक्रिया का उल्लंघन है क्योंकि सुप्रीम कोर्ट की बेंच को अभी इस पर फैसला करना है कि कुत्तों को शेल्टर होम में रखने के निर्देश को बरकरार रखा जाए या नहीं।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली में आवारा कुत्तों के मुद्दे पर दायर एक नई याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने जल्द सुनवाई करने से इनकार कर दिया। यह याचिका आवारा कुत्तों को एमसीडी द्वारा उठाए जाने के खिलाफ दाखिल की गई थी।

याचिकाकर्ता की ओर से पेश वकील ने इस मामले में कोर्ट से तत्काल सुनवाई की मांग की। वकील ने दलील दी कि एमसीडी ने बिना सुप्रीम कोर्ट के आदेश का इंतजार किए आवारा कुत्तों को उठाने और शेल्टर होम में रखने का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

याचिकाकर्ता ने क्या दी दलील?

कोर्ट में दायर नई अर्जी में यह तर्क दिया गया कि सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की बेंच को अभी यह तय करना है कि दो जजों की बेंच की ओर से दिए गए आदेश यानी आवारा कुत्तों को उठाकर शेल्टर होम में रखने के निर्देश  को बरकरार रखा जाए या नहीं। याचिकाकर्ता ने यह भी दलील दी कि एमसीडी का नोटिफिकेशन न्यायिक प्रक्रिया का उल्लंघन है।

इससे पहले 11 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में हुई सुनवाई के दौरान जस्टिस जेबी पारदीवाला और आर. महादेवन की बेंच ने आदेश दिया कि दिल्ली-एनसीआर में सभी आवारा कुत्तों को शेल्टर में भेजा जाए और उन्हें सड़कों पर वापस न छोड़ा जाए।

यह भी पढ़ें- ‘क्या अदालतों के हाथ बांधे जा सकते हैं?’ राज्यपालों के मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने क्यों की ये टिप्पणी

By admin