• Mon. Apr 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के विरोध में प्रदर्शन के दौरान हिंसा से तीन लोगों की मौत

Byadmin

Apr 12, 2025


मुर्शिदाबाद हिंसा

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, जंगीपुर में वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ जारी प्रदर्शन के दौरान हिंसा भड़क गई, कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया

पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक़्फ़ क़ानून के मुद्दे पर हो रहे विरोध प्रदर्शन ने हिंसक रूप ले लिया. मुर्शिदाबाद ज़िला प्रशासन के एक अधिकारी ने बीबीसी हिंदी को बताया है कि इस हिंसा में अब तक तीन लोगों की मौत हो गई है.

वक़्फ़ क़ानून के ख़िलाफ़ मुर्शिदाबाद के जंगीपुर में पिछले दो-तीन दिनों से प्रदर्शन चल रहे थे, लेकिन यहां शुक्रवार से हालात बिगड़ने लगे.

अधिकारी ने बीबीसी हिंदी को ये भी बताया है कि इलाक़े में हालात धीरे-धीरे काबू में आ रहे हैं. हालात पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस के अलावा बीएसएफ़ को भी इलाक़े में तैनात किया गया है.

शुक्रवार दोपहर के बाद यह तनाव और ज़्यादा बढ़ गया और मुर्शिदाबाद में तोड़फोड़, आगजनी, राष्ट्रीय राजमार्ग और ट्रेन यातायात को रोकने की कोशिश की गई. जिसकी वजह से कुछ ट्रेनों के परिचालन पर भी असर पड़ा.

By admin