• Wed. Mar 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पश्चिम बंगाल: तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच वोटर लिस्ट पर सियासी घमासान, चुनाव आयोग ने क्या कहा?

Byadmin

Mar 19, 2025


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

इमेज स्रोत, AITC

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी के बीच इस मुद्दे को लेकर ऐसी ठन गई है कि ये मुद्दा अब संसद तक पहुंच गया है.

मौजूदा संसद सत्र के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने दोनों ही सदनों में ‘वोटर लिस्ट में गड़बड़ी’ का आरोप लगाते हुए इस मुद्दे पर चर्चा कराने की मांग की है.

वहीं, दोनों ही दलों के प्रतिनिधिमंडल कोलकाता के मुख्य चुनाव अधिकारी के दफ्तर से लेकर दिल्ली स्थित भारतीय निर्वाचन आयोग तक पहुँच रहे हैं और ख़ुद से पहचान किए हुए ‘फर्जी वोटरों’ की फ़ेहरिस्त दे रहे हैं.

सड़कों पर भी प्रदर्शनों का सिलसिला जारी है.

By admin