• Sun. Oct 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पश्चिम बंगाल: दुर्गापुर में मेडिकल छात्रा से गैंगरेप का मामला सामने आया, पुलिस ने क्या बताया?

Byadmin

Oct 11, 2025


आरजी कर रेप औऱ हत्या के मामले में प्रदर्शन

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पिछले साल कोलकाता के आरजी कर अस्पताल की एक ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप और हत्या के बाद कई दिनों तक राज्य के डॉक्टरों ने हड़ताल और विरोध प्रदर्शन किए थे

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान ज़िले के दुर्गापुर में एक प्राइवेट मेडिकल कॉलेज की छात्रा के साथ गैंगरेप के आरोप की पुलिस जांच कर रही है. छात्रा मेडिकल कोर्स के दूसरे वर्ष में पढ़ती हैं और वह ओडिशा की रहने वाली हैं.

हालांकि, अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ़्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस छात्रा के ही एक साथी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.

इस बीच पश्चिम बंगाल के स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल कॉलेज से इस मामले की रिपोर्ट मांगी है.

आसनसोल-दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के पुलिस उपायुक्त अभिषेक गुप्ता ने पत्रकारों को बताया, “मामले की जांच की जा रही है. दोषियों की शिनाख़्त और तलाश की कोशिश हो रही है. यह मामला बेहद संवेदनशील होने के कारण पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए आगे बढ़ रही है.”



By admin