• Sun. Nov 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पश्चिम बंगाल में एसआईआर के दौरान काम के कथित दबाव से बीएलओ की मौतों पर विवाद तेज़

Byadmin

Nov 23, 2025


एसआईआर की प्रक्रिया में हिस्सा लेते लोग

इमेज स्रोत, SanjayDas/BBC

इमेज कैप्शन, केंद्रीय निर्वाचन आयोग (ईसीआई) ने 27 अक्‍तूबर को 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण यानी एसआईआर शुरू करने का एलान क‍िया था

पश्चिम बंगाल में मतदाता सूची के स्पेशल इंटेंसिव रिवीज़न (एसआईआर) के दौरान काम के कथित दबाव से बूथ लेवल ऑफ़िसर (बीएलओ) की मौतें एक बड़ा मुद्दा बनती जा रही हैं.

शनिवार को नदिया ज़िले में एक महिला बीएलओ रिंकू तरफ़दार की मौत के साथ ही ऐसी मौतों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है.

इसके अलावा ब्रेन स्ट्रोक के कारण कम से कम चार लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं.

राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इन मौतों के लिए केंद्र सरकार, चुनाव आयोग और बीजेपी को ज़िम्मेदार ठहराया है.

ममता बनर्जी ने आयोग को पत्र लिख कर एसआईआर को अव्यावहारिक बताते हुए इसे तुरंत रोकने की भी मांग की है.

By admin