• Sun. Jan 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पश्चिम रेलवे लेटेस्ट न्यूज,अलर्ट: सूरत की बजाए उधना रेलवे स्टेशन पर रुकेंगी 12 ट्रेनें, पश्चिम रेलवे ने साझा किया नया टाइम, जानें – western railway halt of few trains at udhna station instead of surat with revision in timing know all

Byadmin

Jan 12, 2025


अहमदाबाद/सूरत: पश्चिम रेलवे के मुंबई डिवीजन में आने वाले सूरत रेलवे स्टेशन के रीडेवलपमेंट कार्य के कारण कुछ ट्रेनें उधना स्टेशन पर रुकेंगी। पश्चिम रेलवे ने इस ट्रेनों के उधना में ठहराव और समय में बदलाव के बारे में जानकारी साझा की है। रेलवे ने एक बयान में कहा है कि सूरत स्टेशन पर चल रहे पुनर्विकास कार्य को ध्यान में रखते हुए पश्चिम रेलवे द्वारा कुछ स्‍पेशल ट्रेनों के ठहराव को सूरत स्टेशन से बदलकर उधना स्टेशन कर दिया गया है, साथ ही इन ट्रेनों के समय में भी बदलाव किया गया है।
कुल 12 ट्रेनों के समय में बदलाव
पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी के अनुसार कुल 12 ट्रेनों के समय में परिवर्तन किया गया है। ये ट्रेनें सूरत रेलवे स्टेशन की बजाए उधना स्टेशन पर रुकेंगी। पश्चिम रेलवे ने सूरत रेलवे स्टेशन के दो प्लेटफार्म को अगले 60 दिनों के लिए बंद किया गया है। रेलवे के अनुसार यह बदलाव 11 जनवरी, 2025 से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा। रेलवे ने यात्रियों से कहा है कि वे ट्रेनों के ठहराव, समय के बारे में जानकारी लेकर ही अपनी यात्रा को शुरू करें।

प्रभावित ट्रेनों की सूची:
1. ट्रेन संख्‍या 09207 बांद्रा टर्मिनस–भावनगर टर्मिनस स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 13.35 बजे/13.40 बजे)
2. ट्रेन संख्‍या 09208 भावनगर टर्मिनस–बांद्रा टर्मिनस स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 01.13 बजे/01.18 बजे)
3. ट्रेन संख्‍या 09724 बांद्रा टर्मिनस–जयपुर स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 13.35 बजे/13.40 बजे)
4. ट्रेन संख्‍या 09723 जयपुर–बांद्रा टर्मिनस स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 01.13 बजे/01.18 बजे)
5. ट्रेन संख्‍या 09622 बांद्रा टर्मिनस–अजमेर स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 14.50 बजे/14.55 बजे)
6. ट्रेन संख्‍या 09621 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 23.55 बजे/23.59 बजे)
7. ट्रेन संख्‍या 09415 बांद्रा टर्मिनस-गांधीधाम स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 23.12 बजे/23.17 बजे)
8. ट्रेन संख्‍या 09653 अजमेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 07.51 बजे/07.56 बजे)
9. ट्रेन संख्‍या 04711 बीकानेर-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 11.26 बजे/11.31 बजे)
10. ट्रेन संख्‍या 09419 अहमदाबाद–तिरुचिरापल्ली स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 13.08 बजे/13.13 बजे)
11. ट्रेन संख्‍या 09627 अजमेर–सोलापुर स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 01.37 बजे/01.42 बजे)
12. ट्रेन संख्‍या 09628 सोलापुर–अजमेर स्पेशल उधना स्‍टेशन पर रुकेगी (आगमन/प्रस्थान 23.30 बजे/23.35 बजे)

By admin