पहलगाम हमले पर सभी दलों की एकजुटता, सरकार कर रही उचित कार्रवाई
देश की सबसे बड़ी पंचायत यानी लोकसभा के अध्यक्ष ओम बिरला ने बताया कि इस आतंकी हमले की निंदा सभी राजनीतिक दलों ने की है। सभी दलों के नेताओं ने एकमत होकर आतंकियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने कहा कि सरकार इस पूरे मामले में उचित और ठोस कदम उठा रही है ताकि ऐसे कृत्यों को रोका जा सके।
ओम बिरला ने बोले- प्रधानमंत्री ने भी जताया रोष
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भी इस आतंकी घटना पर गहरा रोष प्रकट किया है। उन्होंने बिहार के पटना में देश की भावनाओं को सामने रखते हुए अपनी बात रखी है, जिससे यह स्पष्ट होता है कि सरकार इस मुद्दे को बेहद गंभीरता से ले रही है।
पहलगाम हमले पर दुनिया भर से भी मिल रहा समर्थन
ओम बिरला ने यह भी कहा कि इस घटना के प्रति न केवल भारत में बल्कि दुनियाभर के कई देशों में भी आक्रोश देखा गया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि देश आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई करेगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
सीएम भजनलाल शर्मा ने की निंदा
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले के पहलगाम में हुए इस आतंकी हमले के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर आतंकी हमला की निंदा करते हुए शोक संतप्त परिजनों के साथ संवेदनाएं प्रकृत की।