• Sat. May 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पहलगाम…पाकिस्तान को बेनकाब करने की भारत की बड़ी तैयारी, सांसदों का 8 ग्रुप दुनिया को बताएगा सच – india to send 8 parliamentary delegations to inform the world about the pahalgam terror attack pakistan role

Byadmin

May 17, 2025


नई दिल्लीः भारत सरकार पहलगाम की घटना पर दुनिया को जानकारी देने के लिए सांसदों के आठ समूह भेज रही है। हर समूह में अलग-अलग पार्टियों के कम से कम पांच सांसद होंगे। उनके साथ एक सीनियर राजनयिक भी होगा। ये समूह अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय संघ (EU), रूस, जापान, दक्षिण अफ्रीका और खाड़ी देशों जैसे अहम शहरों में जाएंगे। सूत्रों के मुताबिक ये प्रतिनिधिमंडल 21-22 मई को रवाना होंगे। ये सांसद पहलगाम में हुए आतंकी हमले और “ऑपरेशन सिंदूर” के बारे में दुनिया को बताएंगे। कुछ ऐसे लोग भी शामिल हैं जो सांसद नहीं हैं। सीनियर राजनयिक इन सांसदों की मदद करेंगे। इस लिस्ट में पूर्व विदेश सचिव एच.वी. श्रृंगला, फ्रांस में भारत के पूर्व राजदूत जावेद अशरफ और मोहन कुमार, और जापान में पूर्व राजदूत सुजान चिनॉय जैसे बड़े नाम शामिल हैं।

सलमान खुर्शीद दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया जाएंगे

कांग्रेस के सांसद सलमान खुर्शीद दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया जाएंगे। वे दक्षिण कोरिया, जापान और सिंगापुर जैसे देशों में बात करेंगे। जेडीयू के सांसद संजय झा और श्रृंगला भी एक समूह का नेतृत्व करेंगे। सुप्रिया सुले (एनसीएसपी), और श्रीकांत शिंदे (शिवसेना) भी एक-एक समूह का नेतृत्व कर रहे हैं। सुले के समूह में राजीव प्रताप रूडी (बीजेपी), अनुराग ठाकुर (बीजेपी), मनीष तिवारी (कांग्रेस), बृज लाल (बीजेपी) और तेजस्वी सूर्या (बीजेपी) शामिल हैं। असदुद्दीन ओवैसी (एआईएमआईएम) भी एक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा होंगे। डीएमके नेता कनिमोझी रूस जाने वाले समूह का नेतृत्व करेंगी। आरजेडी सांसद प्रेम चंद गुप्ता उनकी टीम में हैं।

शशि थरूर अमेरिका में सांसदों की संभालेंगे कमान

कांग्रेस सांसद शशि थरूर अमेरिका जाएंगे। रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद ब्रिटेन, फ्रांस, जर्मनी और ब्रुसेल्स में EU के मुख्यालय का दौरा करने वाले समूह का नेतृत्व कर सकते हैं। बीजेडी के राज्यसभा सांसद सस्मित पात्रा, टीडीपी के लोकसभा सांसद लावु श्री कृष्णदेवराय और बीजेपी सांसद जय पांडा भी इन समूहों में शामिल हो सकते हैं।बीजेपी के आर.एस. प्रसाद के पश्चिम एशिया जाने की संभावना है, जिसमें सऊदी अरब भी शामिल है। समाजवादी पार्टी के सांसद राजीव कुमार राय भी एक प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं। तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय को भी बुलाया गया है, लेकिन उन्होंने बताया है कि वे इतनी लंबी यात्रा करने के लिए ठीक नहीं हैं।

सरकार का मकसद

इन समूहों को भेजने का मकसद है कि भारत सरकार दुनिया को पहलगाम की घटना और “ऑपरेशन सिंदूर” के बारे में सही जानकारी दे। सरकार चाहती है कि दुनिया को पता चले कि असल में क्या हुआ था और भारत इस मामले में क्या कर रहा है। अलग-अलग पार्टियों के सांसदों को भेजने से यह भी पता चलता है कि इस मुद्दे पर पूरा देश एक साथ है। सरकार यह भी सुनिश्चित कर रही है कि दुनिया के बड़े देशों को इस बारे में सही जानकारी मिले, ताकि कोई गलतफहमी न हो।

किरण रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया

सरकार ने विपक्षी दलों के सांसदों को विदेश भेजने की योजना बनाई है। कांग्रेस और कई अन्य विपक्षी दलों ने इस योजना को स्वीकार कर लिया है। यह योजना, पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत का पक्ष रखने के लिए है। सरकार अलग-अलग देशों में सर्वदलीय संसदीय प्रतिनिधिमंडल भेजेगी। बताया जा रहा है कि संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फोन किया। उन्होंने खड़गे से इस योजना में उनकी पार्टी की भागीदारी का अनुरोध किया। सरकार ने अपने सांसदों, कुछ पूर्व मंत्रियों और राजनयिकों से भी बात की है। सरकार चाहती है कि वे भी प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा बनें। सूत्रों के अनुसार, सरकार ने विपक्ष के कई सांसदों और पूर्व मंत्रियों से संपर्क किया है। इनमें शशि थरूर, मनीष तिवारी, अमर सिंह, सलमान खुर्शीद (कांग्रेस) शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद (डीपीएपी), जॉन ब्रिटास (CPI-M), असदुद्दीन ओवैसी (AIMIM) और प्रियंका चतुर्वेदी (UBT) को भी संपर्क किया गया है। विदेश जाने वाले प्रतिनिधिमंडल में शामिल सांसदों की कम्पलीट लिस्ट यहां देखिए…

सांसदों और राजनयिकों के नाम पार्टी
शशि थरूर कांग्रेस
मनीष तिवारी कांग्रेस
सलमान खुर्शीद कांग्रेस
अमर सिंह कांग्रेस
गुलाम नबी आजाद डीपीएपी (DPAP)
जॉन ब्रिटास सीपीआई (एम)
असदुद्दीन ओवैसी एआईएमआईएम (AIMIM)
प्रियंका चतुर्वेदी उद्धव बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना)
सुप्रिया सुले राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरद पवार गुट)
श्रीकांत शिंदे शिवसेना
राजीव प्रताप रूड़ी भाजपा
अनुराग ठाकुर भाजपा
बृजलाल भाजपा
तेजस्वी सूर्या भाजपा
कनिमोझी द्रविड़ मुनेत्र कड़गम (डीएमके)
संजय झा जनता दल (यूनाइटेड)
हर्ष वी. श्रृंगला राजनयिक (सांसद नहीं)
जावेद अशरफ राजनयिक (सांसद नहीं)
मोहन कुमार राजनयिक (सांसद नहीं)
सुजन चिनॉय राजनयिक (सांसद नहीं)
समाजवादी सांसद संजय झा समाजवादी पार्टी
प्रेमचंद गुप्ता राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)
लवु श्री कृष्णदेवरायालु तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी)
जय पांडा भाजपा
राकेश सिन्हा भाजपा
सुदीप बंद्योपाध्याय तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी)
रवि शंकर प्रसाद भाजपा

सांसदों ने प्रस्ताव स्वीकार किया

कांग्रेस के प्रवक्ता जयराम रमेश ने कहा, “अब अचानक, PM ने पाकिस्तान से आतंकवाद पर भारत का रुख समझाने के लिए बहु-दलीय प्रतिनिधिमंडल को विदेश भेजने का फैसला किया है। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस हमेशा सर्वोच्च राष्ट्रीय हित में खड़ी रहती है और BJP की तरह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं करती है। इसलिए, INC निश्चित रूप से इन प्रतिनिधिमंडलों का हिस्सा होगा।” एक पुरानी बात है। जब नरसिम्हा राव की सरकार थी, तब विपक्ष के नेता अटल बिहारी वाजपेयी ने संयुक्त राष्ट्र में एक विपक्षी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया था।

By admin