• Fri. Apr 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पहलगाम में चरमपंथी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य संघर्ष का कितना ख़तरा

Byadmin

Apr 25, 2025


कश्मीर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले में 26 लोग मारे गए और कई लोग घायल हुए हैं

पहलगाम में हुआ चरमपंथी हमला 2019 के बाद जम्मू-कश्मीर में हुआ सबसे घातक हमला है, जिसमें 26 लोग मारे गए.

मारे जाने वाले लोगों में सैनिक या अधिकारी नहीं थे, बल्कि भारत की सबसे ख़ूबसूरत घाटी में घूमने आए पर्यटक थे.

और इसीलिए यह हमला क्रूर और प्रतीकात्मक दोनों है- यह सिर्फ़ लोगों की जान लेने की सोची-समझी कार्रवाई ही नहीं है, बल्कि यह हालात के सामान्य होने पर भी हमला है. वो ‘सामान्य हालात’ जिसका संदेश देने के लिए भारत सरकार ने कड़ी मेहनत की है.

कश्मीर के जटिल इतिहास को देखते हुए एक्सपर्ट्स का कहना है कि भारत की प्रतिक्रिया, दबाव के साथ साथ पहले के उदाहरणों से भी तय होगी.

By admin