• Wed. Apr 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले पर राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह से की बात

Byadmin

Apr 23, 2025


सेनाबल

इमेज स्रोत, ANI

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक,जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए चरमपंथी हमले के बाद दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था सख़्त कर दी गई है.

अधिकारियों ने बताया कि यह क़दम एहतियात के तौर पर उठाया गया है.

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को पर्यटकों पर चरमपंथी हमला हुआ. इस हमले में चरमपंथियों ने पर्यटकों पर फ़ायरिंग की, जिसमें 20 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

दिल्ली पुलिस ने हमले के बाद पूरे शहर में सुरक्षा बढ़ा दी है.

ख़ासतौर पर पर्यटक स्थलों और शहर की सीमाओं पर कड़ी जांच और निगरानी की जा रही है ताकि कोई भी संदिग्ध गतिविधि तुरंत पकड़ी जा सके.

उधर घाटी में सुरक्षाकर्मी जगह-जगह वाहनों की तलाशी ले रहे हैं और सड़कों व्यापक बैरिकेडिंग की गई है.

जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों से हमले के ख़िलाफ़ प्रदर्शन की तस्वीरें और वीडियो भी सामने आ रहे हैं. पहलगाम में भी कुछ लोगों ने कैंडल मार्च हमले का ग़ुस्सा ज़ाहिर किया है.

By admin