• Thu. May 1st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पहलगाम हमला: बैसरन घाटी को संभालने की ज़िम्मेदारी किसकी है, यह पर्यटकों के लिए कब खुलती और बंद होती है?

Byadmin

May 1, 2025


बैसरन घाटी पहलगाम
इमेज कैप्शन, बैसरन घाटी में 22 अप्रैल को हुए चरमपंथी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी

बाक़ी दिनों की तरह ही 22 अप्रैल को भी पर्यटकों की भीड़ जम्मू- कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में उमड़ आई थी. यह जगह पहलगाम बाज़ार से छह किलोमीटर की दूरी पर है.

उसी दिन दोपहर में एक चरमपंथी हमला हुआ. इस हमले में 26 लोग मारे गए. मरने वालों में 25 पर्यटक थे और एक स्थानीय युवक.

बीते तीन दशक में जम्मू-कश्मीर में यह पहला इतना बड़ा हमला है जिसमें पर्यटकों को निशाना बनाया गया.

हमने जानने की कोशिश की कि आख़िर इस ख़ूबसूरत बैसरन घाटी की देखरेख का ज़िम्मा किसका है? यह कब खुलती और बंद होती है? आइए देखते हैं, इससे जुड़े लोग और स्थानीय नागरिक क्या बता रहे हैं.

By admin