• Fri. Apr 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पहलगाम हमला: भारत को सुरक्षा के मोर्चे पर क्या करना चाहिए, विशेषज्ञों ने बताया

Byadmin

Apr 25, 2025


पहलगाम में चरमपंथी हमला

इमेज स्रोत, Getty Images

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को चरमपंथियों ने हमला कर 26 लोगों को मार डाला. मरने वालों में ज़्यादातर पर्यटक थे.

मरने वालों की सूची देखें तो कश्मीर से केरल और गुजरात से असम तक के लोग इसमें शामिल हैं. इस हमले के बाद सुरक्षा को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं.

अख़बार ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ वहाँ मौजूद एक व्यक्ति ने बताया कि लगभग 20 मिनट तक हमला चला. जब तक सुरक्षा बल पहुँचते चरमपंथी वहाँ से भाग चुके थे.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़ पुणे की रहने वाली आसावरी ने बताया कि जब हमला हुआ तो वो अपने माता-पिता और रिश्तेदारों के साथ थीं. हमले में उनके पिता और एक रिश्तेदार मारे गए.

By admin