• Wed. Apr 30th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पहलगाम हमला : शुभम की पत्नी ऐशान्या ने कहा- सरकार ने हमें वहां अनाथ छोड़ दिया

Byadmin

Apr 30, 2025


पहलगाम हमला

इमेज स्रोत, ANI

इमेज कैप्शन, ऐशान्या द्विवेदी ने पहलगाम में हुए हमले के बारे में बताया

(इस बातचीत के कुछ विवरण आपको विचलित कर सकते हैं)

पिछले सप्ताह ही ऐशान्या की आंखों के सामने उनके पति की हत्या कर दी गई. वो आज भी उस वाकये को याद कर रो पड़ती हैं.

घर की भीड़ में अपनी सुध-बुध खो चुकी वो गुमसुम सी बैठी थीं. ऐशान्या पहलगाम हमले में मारे गए 31 वर्षीय शुभम द्विवेदी की पत्नी हैं. पूरे परिवार की स्थिति ऐशान्या जैसी ही है. इस घर ने इकलौते बेटे को खोया है.

बीबीसी से बात करते हुए 29 साल की ऐशान्या द्विवेदी ने सरकार से नाराज़गी जाहिर करते हुए कहा, “हमारे देश ने, हमारी सरकार ने हमें उस जगह (पहलगाम) पर अनाथ छोड़ दिया था. हम जिनके भरोसे वहां घूम रहे थे, वो उस वक़्त वहां मौजूद ही नहीं थे.”

By admin