• Fri. May 2nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पहलगाम हमला: सिंधु जल संधि पर दिए विवादित बयान को लेकर बिलावल भुट्टो की सफ़ाई

Byadmin

May 2, 2025


पहलगाम हमला
इमेज कैप्शन, बिलावल भुट्टो ने बीबीसी से बातचीत में अपने बयान पर सफ़ाई दी है

सिंधु जल समझौते को लेकर दिए गए अपने बयान पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के चेयरमैन ने बीबीसी से बातचीत में अपनी सफ़ाई दी है. भारत में उनके बयान पर तीखी प्रतिक्रिया हुई थी.

बिलावल भुट्टो ने कहा कि रैली में उन्होंने ‘आम पाकिस्तानी जनता की भावनाओं’ को ही दोहराया था. बीते शुक्रवार को पाकिस्तान के सिंध प्रांत के सुक्खर में आयोजित एक रैली में बिलावल भुट्टो ने भारत का ज़िक्र करते हुए कहा था कि ‘या तो सिंधु नदी से हमारा पानी बहेगा या उनका ख़ून बहेगा.’

इस बयान पर भारत में कड़ी प्रतिक्रिया देखने को मिली. भारत के केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी और केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल समेत कई बड़े नेताओं ने तीख़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की.

By admin