• Mon. Apr 28th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पहलगाम हमले की निंदा के बाद चीन ने पाकिस्तान के इस रुख़ का किया समर्थन, दोनों देशों की गहरी दोस्ती की क्या है वजह?

Byadmin

Apr 28, 2025


वांग यी

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, इसहाक़ डार से बात करने के बाद चीनी विदेश मंत्री वांग यी ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पहलगाम हमले को लेकर भारत और पाकिस्तान संयम बरतेंगे. (फ़ाइल फ़ोटो)

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए चरमपंथी हमले को लेकर रविवार को चीनी विदेश मंत्री वांग यी और पाकिस्तानी उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इसहाक़ डार के बीच फ़ोन पर बात हुई.

इस बातचीत के बाद चीन ने पाकिस्तान के ‘निष्पक्ष जांच’ वाली मांग का समर्थन किया है.

चीन के सरकारी मीडिया के मुताबिक़, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव पर चीन क़रीबी नज़र बनाए हुए है.

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी के अंग्रेज़ी दैनिक ग्लोबल टाइम्स ने लिखा, “चीन जल्द से जल्द निष्पक्ष जांच शुरू करने का समर्थन करता है और उम्मीद है कि दोनों पक्ष (भारत और पाकिस्तान) इस मामले में संयम बरतेंगे.”

By admin