पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ़ का कहना है कि पाकिस्तान भारत की ओर से उठाए गए क़दमों पर तत्काल प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता है.
बीबीसी उर्दू के मुताबिक़, एक पाकिस्तानी चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में हुई घटना निंदनीय है और आतंकवाद का किसी भी तरह से समर्थन नहीं किया जा सकता है.
सिंधु जल संधि के निलंबन पर बोलते हुए रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा कि भारत लंबे समय से इससे बाहर निकलना चाहता रहा है.
रक्षा मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान किसी भी भारतीय हमले का मुंहतोड़ जवाब देने की 100 फ़ीसदी स्थिति में है.
उन्होंने कहा कि भारत हवाई क्षेत्र उल्लंघन के लिए अभिनंदन के रूप में दिए गए जवाब को याद रखेगा.
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री के मुताबिक, “बलूचिस्तान में भारत के संरक्षण में आतंकवाद पनप रहा है. जाफर एक्सप्रेस की घटना में क्या हुआ, यह सभी जानते हैं. भारत ने अलगाववादियों को पनाह दी है. बलूचिस्तान के अलगाववादी इलाज के लिए भारत जाते हैं. इसके कई सबूत हैं.”
ख्वाजा आसिफ़ ने कहा कि भारत को पहलगाम की घटना के लिए दूसरों को दोष देने के बजाय खुद को ज़िम्मेदार ठहराना चाहिए.
उन्होंने कहा, “यह भी संभव है कि पहलगाम हमला भारत की ओर से ही किया गया एक ‘झूठा अभियान’ हो.”
उन्होंने कहा, “किसी को भारत से पूछना चाहिए कि अगर कश्मीर में निर्दोष लोग मारे जा रहे हैं, तो दशकों से वहां मौजूद सात लाख सैनिक क्या कर रहे हैं?”