• Fri. Sep 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पहली बार ट्रेन से अग्नि-प्राइम मिसाइल लॉन्च, भारत के लिए क्यों है ख़ास, पांच बड़ी बातें

Byadmin

Sep 26, 2025


ट्रेन से अग्नि-प्राइम मिसाइल लॉन्च

इमेज स्रोत, ANI

भारत ने बुधवार को पहली बार रेल-बेस्ड मोबाइल लॉन्चर से मध्यम दूरी की अग्नि-प्राइम बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया.

रेल-बेस्ड का मतलब है कि यह लॉन्चर रेल पटरियों पर चलने वाला है और वहीं से मिसाइल को दाग सकता है.

यह अगली पीढ़ी की मिसाइल है जो 2000 किलोमीटर की दूरी तक निशाना लगा सकती है और इसमें कई अत्याधुनिक क्षमताएं हैं.

By admin