शख्स ने परिवार के तीन लोगों की हत्या करने के बाद आत्महत्या कर ली। इन तीन लोगों में 7 साल की बेटी भी शामिल है। इस हादसे में एक शख्स भी घायल हुआ है। आरोपी चिकमंगलुरु जिले के बालेहोन्नुर के पास किथलीकोंडा गांव का निवासी है। चिकमंगलुरु के पुलिस अधिकारी के अनुसार आरोपी ने लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद के कारण यह कदम उठाया।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। कर्नाटक का चिकमंगलूर से एक बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है। 40 साल के एक शख्स ने आत्महत्या कर परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी। इन तीन लोगों में 7 साल की बेटी भी शामिल है। इस हादसे में एक शख्स भी घायल हुआ है।
आरोपी चिकमंगलुरु जिले के बालेहोन्नुर के पास किथलीकोंडा गांव का निवासी है। चिकमंगलुरु के पुलिस अधीक्षक (एसपी) विक्रम आमेट के अनुसार,आरोपी ने लंबे समय से चले आ रहे पारिवारिक विवाद के कारण यह कदम उठाया होगा।
दो साल से अलग रह रही थी पत्नी
आरोपी व्यक्ति की पत्नी वैवाहिक कलह के कारण पिछले दो सालों से मंगलुरु में अलग रह रही थी। बालेहोन्नुर के पुलिस निरीक्षक एन रवीश ने इस मामले में कहा,’ऐसा लगता है कि आरोपी की पत्नी के उसे छोड़कर चले जाने के बाद भावनात्मक संकट के कारण उसने यह घटना की।’
बता दें कि मंगलवार को, जब बेटी स्कूल से लौटी, तो उसने अपने पिता से सहपाठियों द्वारा पूछताछ के बाद अपनी मां के ठिकाने के बारे में पूछा। इससे वह बहुत प्रभावित हुआ। गुस्से और निराशा से अभिभूत होकर वह रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी पत्नी के घर गया और अपनी सास, साली और बेटी को गोली मार दी।
आरोपी ने रिकॉर्ड किया वीडियो
पुलिस ने बताया कि आत्महत्या से पहले आरोपी व्यक्ति ने एक सेल्फी वीडियो रिकॉर्ड किया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी के अलग रहने पर निराशा व्यक्त की थी। हमले के दौरान आरोपी व्यक्ति की भाभी के पति को भी गोली लगी, लेकिन वह बच गया। फिलहाल उसका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें: Delhi Crime: पिता के दोस्त ने रेता था बच्ची का गला, TV रिमोट के लिए तंग करने पर उठाया खौफनाक कदम
देश-दुनिया की हर ताज़ा खबर और सटीक जानकारी, हर पल आपके मोबाइल पर! अभी डाउनलोड करें- जागरण ऐप