• Wed. May 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पहले स्वार्थ की वजह से टल जाते थे फैसले, अब बदल गए हालात… वक्फ कानून पर बोले पीएम मोदी – pm modi spoke on waqf law triple talaq pakistan water crisis

Byadmin

May 6, 2025


नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पहले दशकों तक हमारे देश में विपरीत धारा बहती रही। इसका देश को काफी नुकसान हुआ। एक दौर ऐसा भी था, जब किसी बड़े फैसले को लेने से पहले यह सोचा जाता था कि इस बारे में दुनिया क्या सोचेगी। वोटबैंक तो नहीं छिटक जाएगा। इन स्वार्थों के कारण ही बड़े फैसले और बड़े बदलाव नहीं हो पा रहे थे।पीएम मोदी ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने कई बड़े फैसले लिए। हमारी सरकार ने वक्फ कानून, ट्रिपल तलाक और महिला आरक्षण जैसे मुद्दों पर फैसले लिए। हमने मुस्लिम महिलाओं के हित में बड़ा फैसला लेते हुए ट्रिपल तलाक के खिलाफ कानून बनाया। गरीब मुसलमानों और पसमांदा मुसलमानों के हितों के लिए हमने वक्फ कानून में संशोधन किया।

भारत का पानी हमारे हक में बहेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एबीपी नेटवर्क के कार्यक्रम में बोलते हुए पानी का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि इस समय आजकल पानी को लेकर काफी चर्चा चल रही है। पहले भारत के हक का पानी भी बाहर जा रहा था, लेकिन अब भारत का पानी भारत के हक में बहेगा। भारत के हक में रुकेगा और भारत के ही काम आएगा।

सस्ते डेटा ने नई क्रांति को जन्म दिया

डिजिटल इंडिया अभियान की तारीफ करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि याद कीजिए 10 साल पहले जब मैं डिजिटल इंडिया की बात करता था, तब कई लोग बहुत सारी आशंकाए जताते थे, लेकिन आज डिजिटल इंडिया हमारे जीवन का एक सहज हिस्सा बन गया है। सस्ते डेटा और सस्ते मेड इन इंडिया स्मार्टफोन ने नई क्रांति को जन्म दिया है। इससे इज ऑफ लिविंग बढ़ी है। इसने कंटेंट का एक नया संसार बना दिया है। आज गांव में एक अच्छा खाना बनाने वाली महिला मिलियन सब्सक्राइबर्स क्लब में शामिल है।

By admin