• Mon. Mar 17th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तानः दक्षिणी वज़ीरिस्तान और टांक के कुछ इलाक़ों में क़र्फ़्यू की घोषणा

Byadmin

Mar 17, 2025


पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत का नोश्की ज़िला

इमेज स्रोत, SOCIAL MEDIA

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान का बलूचिस्तान प्रांत के नोश्की ज़िले में हुए बम विस्फ़ोट में तीन सुरक्षाकर्मी सहित पांच लोग मारे गए थे.

टांक के डिप्टी कमिश्नर और दक्षिणी वज़ीरिस्तान के
डिप्टी कमिश्नर ने सुरक्षा से जुड़ी चिंताओं के मद्देनज़र कई इलाक़ों में 17 मार्च
2025 को पूरी तरह से क़र्फ़्यू लगाने की घोषणा की है.

टांक के डिप्टी कमिश्नर द्वारा जारी की गई
अधिसूचना के मुताबिक, क़ानून प्रवर्तन एजेंसियों के अनुरोध पर कोर्ट फ़ोर्ट,
मंज़ई, ख़ैरगी, कारी वाम से जंडोला तक मुख्य सड़क पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक
पूरी तरह क़र्फ़्यू रहेगा.

हालांकि, कोर्ट फोर्ट, गोमल और घारदावी से वाना तक जाने वाली सड़क सभी
तरह के यातायात के लिए खुली रहेगी.

इसी तरह, दक्षिण वज़ीरिस्तान लोअर के डिप्टी कमिश्नर की
अधिसूचना के अनुसार, ज़लाई
से कैडेट कॉलेज वाना रोड और तानई से सरोकाई, जंडोला रोड पर भी सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक पूरी
तरह क़र्फ़्यू रहेगा.

दरअसल, पिछले दो दिनों में पाकिस्तान के ख़ैबर
पख़्तूनख़्वा प्रांत में सशस्त्र आतंकवादियों ने क़रीब दर्जन हमले किए हैं.

इस
दौरान अधिकांश हमलों में पुलिस अधिकारियों को निशाना बनाया गया है. दक्षिणी
वज़ीरिस्तान में दो पूर्व पुलिस अधिकारियों की हत्या भी की गई थी.

आतंकवादियों के इन हमलों में कम से कम पांच लोग मारे
गए हैं. जबकि, पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में करक और लक्की मरवात में दो आतंकवादियों
को मार गिराने का दावा किया है.

इन्हीं घटनाओं के मद्देनज़र क़र्फ़्यू लगाया गया है.

By admin