• Mon. Oct 14th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तानियों को यूएई का वीज़ा नहीं मिलने के कारण वहाँ के राजदूत ने बताए, भारतीयों पर भी बोले

Byadmin

Oct 13, 2024


यूएई में पाकिस्तान के राजदूत फ़ैज़ल नियाज़ तिरमिज़ी

इमेज स्रोत, X/Pakistan Embassy UAE

इमेज कैप्शन, यूएई में पाकिस्तान के राजदूत फ़ैसल नियाज़ तिरमिज़ी

पाकिस्तान के लोगों को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) जाने के लिए इस समय वीज़ा की समस्या से जूझना पड़ रहा है.

पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक़ बहुत सारे पाकिस्तानी यूएई का वीज़ा नहीं मिलने की शिकायत कर रहे हैं. यहाँ तक कि सेलिब्रिटीज़ और कारोबारियों को भी वीज़ा नहीं मिल पा रहा है.

इसके पीछे यह कारण बताया जा रहा है कि यूएई ने नए नियम बनाए हैं, जिसकी वजह से वर्क वीज़ा और विज़िट वीज़ा, दोनों में दिक्क़तें आ रही हैं.

यूएई में पाकिस्तान के राजदूत फ़ैसल नियाज़ तिरमिज़ी ने भी इस बात को स्वीकार किया है कि पाकिस्तानियों को यूएई का वीज़ा हासिल करने में काफ़ी दिक़्क़त हो रही है.

By admin