• Wed. Jan 8th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तानी एक्सपर्ट क्यों कह रहे हैं, बांग्लादेश को लेकर बहुत ख़ुश होने की ज़रूरत नहीं है?

Byadmin

Jan 7, 2025


पाकिस्तान-बांग्लादेश

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज़ शरीफ़ के साथ बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद युनूस

पाकिस्तान के विदेश मंत्री इसहाक़ डार अगले महीने बांग्लादेश के दौरे पर जाएंगे.

पाकिस्तानी मीडिया में कहा जा रहा है कि पिछले साल अगस्त महीने में बांग्लादेश से भारत समर्थक सरकार के हटने के बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश की क़रीबी बढ़ रही है.

2012 के बाद बांग्लादेश में किसी भी पाकिस्तानी विदेशी मंत्री का यह पहला दौरा होगा. पिछले गुरुवार को डार ने एक प्रेस कॉन्फ़्रेंस में कहा था कि बांग्लादेश के विदेश मंत्री के आमंत्रण पर वह अगले महीने फ़रवरी में दौरा करेंगे.

डार ने इस बात की भी पुष्टि की थी कि बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मोहम्मद युनूस ने पाकिस्तान आने का न्योता स्वीकार कर लिया है और दोनों देशों की सहमति से दौरे की तारीख़ की घोषणा की जाएगी.

By admin