• Mon. Mar 31st, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तानी कंपनियों पर अमेरिकी प्रतिबंध: परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइल प्रोग्राम के लिए इसका मतलब क्या है?

Byadmin

Mar 28, 2025


मिसाइल

इमेज स्रोत, Getty Images

अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने पाकिस्तान, चीन, संयुक्त अरब अमीरात समेत आठ देशों की 70 कंपनियों पर निर्यात प्रतिबंध लगा दिया है.

जिन कंपनियों पर प्रतिबंध लगाया गया है उनमें पाकिस्तान की 19, चीन की 42 और संयुक्त अरब अमीरात की चार कंपनियां हैं. इनके अलावा ईरान, फ़्रांस, दक्षिण अफ़्रीका, सेनेगल और ब्रिटेन की कंपनी भी प्रतिबंध की सूची में शामिल हैं.

अमेरिका ने इन कंपनियों और संस्थाओं को अपनी पाबंदियों की जिस विशेष लिस्ट में शामिल किया है उसे आमतौर पर ‘एंटिटी लिस्ट’ कहा जाता है.

यह एक ऐसी लिस्ट है जिसमें अमेरिका उन संस्थाओं, कंपनियों और लोगों को शामिल करता है जिनके बारे में वह समझता है कि वह अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा या विदेश नीति और अमेरिकी हितों के ख़िलाफ़ काम कर रहे हैं.

By admin