इमेज कैप्शन, ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस ने हैदर अली को हिरासत में ले लिया जिसके बाद पीसीबी ने उन्हें अस्थाई रूप से निलंबित कर दिया
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने राष्ट्रीय टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ हैदर अली को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस की ओर से हिरासत में लिए जाने के बाद सस्पेंड कर दिया है.
हालांकि बाद में उन्हें ज़मानत भी मिल गई.
हैदर अली ने सन 2020 में राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के लिए डेब्यू किया था. उसके बाद से अब तक 35 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों और दो वनडे इंटरनेशनल में उन्होंने पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है.
क्रिकेटर हैदर अली के बारे में रॉयटर्स समेत कई समाचार एजेंसियों ने यह जानकारी दी है कि उन्हें मैनचेस्टर पुलिस ने एक महिला की शिकायत पर हिरासत में लिया था.
रॉयटर्स ने बताया है कि 4 अगस्त 2025 को महिला की शिकायत पर 24 साल के एक शख्स को गिरफ़्तार किया गया.
ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस के अनुसार यह घटना 23 जुलाई 2025 को मैनचेस्टर के एक इलाक़े में हुई थी.
पुलिस के अनुसार, गिरफ़्तार होने वाले शख़्स (हैदर अली) को आगे की पूछताछ तक ज़मानत दे दी गई है.
हालांकि वह जांच पूरी होने तक ब्रिटेन नहीं छोड़ सकते.
पुलिस और पीसीबी के बयान में क्या कहा गया
इमेज स्रोत, Getty Images
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार की रात क्रिकेटर हैदर अली को मैनचेस्टर पुलिस की ओर से हिरासत में लिए जाने के मामले पर एक बयान जारी किया है.
इस बयान में कहा गया है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) को ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस की ओर से क्रिकेटर हैदर अली के ख़िलाफ़ की जाने वाली अपराध संबंधी जांच की जानकारी दी गई है.
पीसीबी के बयान के अनुसार, यह जांच ‘पाकिस्तान शाहीन्स’ के हाल के इंग्लैंड के दौरे के दौरान हुई एक घटना से जुड़ी हुई है.
पीसीबी की ओर से बताया गया है कि हैदर अली के ख़िलाफ़ ग्रेटर मैनचेस्टर पुलिस जांच कर रही है और इस राष्ट्रीय क्रिकेटर को पीसीबी की ओर से क़ानूनी मदद दी गई है.
पीसीबी ने अपने बयान में कहा है, “पीसीबी ब्रिटेन की क़ानूनी प्रक्रिया का पूरा सम्मान करता है और इसके महत्व को स्वीकार करता है. पीसीबी ने हैदर अली को तात्कालिक तौर पर सस्पेंड करने का फ़ैसला किया है.”
“क़ानूनी कार्रवाई पूरी होने और सभी सच्चाई सामने आने के बाद पीसीबी अपनी आचार संहिता के तहत उचित कार्रवाई का अधिकार रखता है. जब तक क़ानूनी प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती पीसीबी इस मामले पर कोई और टिप्पणी नहीं करेगा.”
हैदर अली के बारे में यह ख़बर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसकों ने तीखी प्रतिक्रिया दी है.
क्या कह रहे हैं लोग
इमेज स्रोत, Social Media
फ़ुरक़ान अशफ़ाक़ नाम के एक ‘एक्स’ यूज़र ने अपनी पोस्ट में लिखा, “हैदर अली पिछले आठ महीने से एक अच्छी फ़ॉर्म में थे और शानदार प्रदर्शन कर रहे थे मगर अब वह एक विवादित क़ानूनी कार्रवाई और एक मुक़दमे में फंस गए हैं. ओह! आपने यह क्या किया? सेलेक्टर्स आपको पाकिस्तान टीम में वापस लाने के बारे में सोच रहे थे.”
शहज़ाद नाम के एक और यूज़र ने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म ‘एक्स’ पर जहां हैदर अली के बारे में महिला की शिकायत और फिर इस पर उन्हें पुलिस की तरफ़ से हिरासत में लिए जाने का ज़िक्र किया है वहीं उन्होंने यह भी लिखा कि पीसीबी को चाहिए कि वह अपने क्रिकेटर्स को देश से बाहर भेजने से पहले ज़रूरी ट्रेनिंग दे ताकि वह वहां जाकर समय बिताने का सही तरीक़ा सीखें.
इमेज स्रोत, Getty Images
इमेज कैप्शन, 2020 में डेब्यू करने वाले हैदर अली ने अब तक 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों के साथ-साथ दो एकदिवसीय मैचों में पाकिस्तान का प्रतिनिधित्व किया है.
शहज़ाद की ही तरह आयशा रहमान नाम की एक एक्स यूज़र ने भी इस क्रिकेटर की तीखी आलोचना की और अपनी पोस्ट में लिखा, “नाम रोशन कर रहे हैं पाकिस्तान के यह नाकारा क्रिकेटर.”
फ़ैज़ान अली ख़ान ने ‘एक्स’ पर अपनी एक पोस्ट में कहा, “हैदर अली के ख़िलाफ़ मैनचेस्टर पुलिस ने आपराधिक गतिविधियों में शामिल होने की जांच शुरू कर दी है. पीसीबी को इस फ़ैसले की जानकारी दे दी गई है और ऐसा लगता है कि एक और उभरता हुआ युवा अपने करियर को ख़त्म करवा चुका है.”
लेकिन अली ख़ुर्रम सिद्दीक़ी ने हैदर अली के बारे में ‘एक्स’ पर अपनी पोस्ट में लिखा कि वह (हैदर अली) व्यक्तिगत दौरे पर नहीं बल्कि पाकिस्तान के लिए वहां गए थे. “होना तो यह चाहिए था कि पीसीबी स्टैंड लेता और अपनी क़ानूनी मदद हैदर अली को उपलब्ध कराता. उन्हें अकेला छोड़ देना और सज़ा से पहले सस्पेंड करना अफ़सोसनाक है. हो सकता है कि उन्हें हनी ट्रैप किया गया हो.”
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित