• Mon. Aug 4th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तानी खिलाड़ियों के डब्ल्यूसीएल में हिस्सा लेने पर पीसीबी ने लगाई रोक, बताई ये वजह

Byadmin

Aug 3, 2025


पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़

इमेज स्रोत, Andy Kearns/Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान चैंपियंस के कप्तान मोहम्मद हफ़ीज़

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ़ लीजेंड्स (डब्ल्यूसीएल) को लेकर अहम घोषणा की है. बोर्ड ने कहा है कि भविष्य में इस टूर्नामेंट में पाकिस्तान हिस्सा नहीं लेगा.

लाहौर में बोर्ड ऑफ़ गवर्नर्स की एक बैठक के बाद पीसीबी ने एक बयान जारी कर डब्ल्यूसीएल पर दोहरा और पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया और कहा कि वो भविष्य में इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम नहीं भेज सकता.

पीसीबी इस बात से नाराज़ है कि भारत की टीम के साथ पाकिस्तान का ग्रुप मैच नहीं खेला गया था, लेकिन इसके बाद भी भारतीय टीम को अंक दिए गए.

इससे पहले शनिवार, दो अगस्त को बर्मिंघम में खेले गए फ़ाइनल मुक़ाबले में दक्षिण अफ्रीका चैंपियंस ने पाकिस्तान चैंपियंस को नौ विकेट से हराया था. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए दक्षिण अफ्रीका को निर्धारित 20 ओवरों में 196 रनों का लक्ष्य दिया था जो उसने केवल एक विकेट खोकर हासिल कर लिया था.

By admin