• Mon. May 19th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

‘पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी Influencers को कर रही भर्ती’, Jyoti Malhotra को लेकर पुलिस ने खोले कई राज

Byadmin

May 18, 2025


डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पंजाब और हरियाणा पुलिस ने कुछ लोगों को पाकिस्तान के खुफिया जानकारी देने के आरोप में गिरफ्तार किया है। इनमें मशहूर यूट्यूबर और ट्रैवल ब्लॉगर ज्योति मल्होत्रा का भी नाम शामिल है।

ज्योति हरियाणा की हिसार की रहने वाली हैं। फिलहाल वह पांच दिनों की पुलिस रिमांड पर हैं। पुलिस अधिकारियों ने आरोप लगाया है कि वह पाकिस्तान अधिकारियों का साथ संपर्क में थीं और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी उन्होंने काफी जानकारी साझा की है।

सिर्फ सरहद पर नहीं लड़ी जाती जंग: एसपी हिसार

हिसार के एसपी शशांक कुमार सावन ने इस पर में जानकारी देते हुए कहा, “आधुनिक जंग सिर्फ सरहद पर ही नहीं लड़ी जाती। पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी कुछ सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर को भर्ती करने की कोशिश कर रहे हैं और वे इसका इस्तेमाल अपने नैरेटिव को आगे बढ़ाने के लिए करते हैं।

“हमें केंद्रीय एजेंसियों से इनपुट मिले और हमने ज्योति मल्होत्रा ​​को गिरफ़्तार किया। वह कई बार पाकिस्तान और एक बार चीन जा चुकी थी। वह पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के संपर्क में थी। हमने उसे 5 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया है। हम उसके वित्तीय ब्योरे का विश्लेषण कर रहे हैं। संघर्ष (भारत-पाक) के दौरान, वह पाकिस्तानी खुफिया अधिकारी के संपर्क में थी… उनकी ट्रैवल डिटेल्स उसकी कुल आय को झुठला रहे हैं।”

शशांक कुमार सावन, एसपी, हिसार

एसेट की तरह इस्तेमाल की जा रही थी ज्योति मल्होत्रा?

हिसार के एसपी ने कहा, “वे उसे (ज्योति मल्होत्रा) एक एसेट के तौर पर डेवलप कर रहे थे। वह अन्य यूट्यूब इंफ्लूएंसर्स के संपर्क में थी, और वे भी पाकिस्तानी खुफिया अधिकारियों के संपर्क में थे। वह स्पॉन्सर्ड ट्रिप पर पाकिस्तान जाती थी। वह पहलगाम हमले से पहले पाकिस्तान में थी और यदि कोई संबंध है, तो उसे स्थापित करने के लिए जांच जारी है। हम भी जांच कर रहे हैं, क्योंकि हमारे पास सुराग हैं कि अन्य लोग भी उसके साथ शामिल थे।”यह भी पढ़ें: ‘ऑपरेशन सिंदूर पार्ट-2’ के लिए तैयार था भारत, US के पैरों में जा गिरा पाकिस्तान; पढ़ें इनसाइड स्टोरी



By admin