• Wed. Jan 22nd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तानी डिजाइनर दीपक पेरवानी भारत की तारीफ़ कर निशाने पर आए

Byadmin

Jan 21, 2025


दीपक पेरवानी पाकिस्तान के फैशन डिजाइनर हैं

इमेज स्रोत, Deepakperwani/Facebook

इमेज कैप्शन, दीपक पेरवानी पाकिस्तान के फैशन डिजाइनर हैं

पाकिस्तानी फैशन डिजाइनर दीपक पेरवानी भारत को लेकर दिए गए एक बयान की वजह से सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं.

दीपक पेरवानी ने एक इंटरव्यू में पाकिस्तान के लोगों की तुलना में भारतीयों की ज़िंदगी को बेहतर बताया है.

दीपक पेरवानी ने कहा, “भारत बेहतर है. खुशी है वहां पर, औरतें सड़कों पर चलती हैं, साइकिल चलाती हैं, मोटरसाइकिल चलाती हैं. रिक्शा और कैब वालों के पास यूपीआई है.”

लाल लाइन



By admin