• Fri. Sep 12th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री के कलाकारों का फूटा ग़ुस्सा- कहा महीनों बाद मिलती है पेमेंट

Byadmin

Sep 12, 2025


अभिनेत्री हाजरा यामीन इस समय ड्रामा 'मैं मंटो नहीं हूं' में नज़र आ रही हैं
इमेज कैप्शन, अभिनेत्री हाजरा यामीन

पाकिस्तानी ड्रामा इंडस्ट्री दुनिया भर में धूम मचा रही है लेकिन यहां काम करने वाले कलाकारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है.

कुछ समय पहले निर्देशक मेहरीन जब्बार, अभिनेता और लेखक सैयद मोहम्मद अहमद, अभिनेत्री सहीफ़ा जब्बार ख़टक, अलीज़े शाह और फ़ैज़ान ख़्वाजा ने सोशल मीडिया पर कुछ समस्याओं के बारे में चर्चा की, जिनमें काम के पैसे मिलने में देरी की समस्या भी शामिल थी.

इससे पहले रम्शा ख़ान और ख़ुशहाल ख़ान भी अपने इंटरव्यू में पेमेंट की समस्याओं पर बात कर चुके हैं, लेकिन समस्याएं केवल यहीं तक सीमित नहीं हैं.

इन शिकायतों के बारे में हमने पाकिस्तान की ड्रामा इंडस्ट्री से जुड़े कुछ लोगों से बातचीत की और यह समझना चाहा कि इंडस्ट्री के हालात अनुकूल क्यों नहीं हैं.

By admin