• Sat. May 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तानी रेंजर्स की हिरासत से रिहा होकर पश्चिम बंगाल पहुंचे बीएसएफ़ जवान ने क्या कहा?

Byadmin

May 24, 2025


कांग्रेस सांसद शशि थरूर

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा है कि विदेश यह बताने जा रहे हैं कि इस घटना को लेकर हमारा अनुभव क्या था

पहलगाम हमला और उसके बाद भारत की तरफ़ से हुई कार्रवाई को बताने के लिए कांग्रेस सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में सांसदों का एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गुयाना के लिए रवाना हुआ.

नई दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से रवाना होने से पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “सरकार ने अपना रुख़ स्पष्ट कर दिया है. हमारे विदेश सचिव सहित प्रवक्ताओं ने स्पष्ट रूप से बता दिया कि कैसे हुआ और क्या हुआ?”

थरूर ने कहा कि ‘हम वहां लोगों को यह बताने जा रहे हैं कि इस घटना को लेकर हमारा अनुभव क्या था और हमने जो किया वह क्यों किया और भविष्य में हमारा रवैया ऐसा क्यों होगा?’

उन्होंने कहा, “हम बहस करने नहीं जा रहे हैं बल्कि उन्हें बताने और लोगों से मिलने जा रहे हैं. ताकि हम इस बारे में बात कर सकें कि हमने अब तक क्या-क्या झेला है?”

शशि थरूर ने कहा, “हमारा पहला पड़ाव गुयाना का जॉर्जटाउन है. हम न्यूयॉर्क से होकर गुज़रेंगे. हम 9/11 स्मारक जाएंगे और दुनिया को याद दिलाने का अवसर है कि वह भी आतंकवादी हमलों के शिकार हुए थे.”

उन्होंने कहा, “पिछले चार दशकों से लगातार आतंकी हमला हो रहा है. इस यात्रा में हम इस बात को भी बताएंगे.”

यह दल यूएसए, पनामा, गुयाना, ब्राज़ील और कोलंबिया की यात्रा करेगा.

By admin