• Tue. Nov 18th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तानी रैपर तल्हा के तिरंगा लहराने पर हंगामा, जवाब में वो क्या बोले

Byadmin

Nov 18, 2025


तल्हा अंजुम
इमेज कैप्शन, तल्हा पाकिस्तान के चर्चित रैपर हैं जिनके भारत में भी कई प्रशंसक हैं

नेपाल में एक कंसर्ट के दौरान पाकिस्तानी गायक तल्हा अंजुम को तिरंगा लहराने पर अपने देश में आलोचना का सामना करना पड़ा है.

यह मामला उस वक़्त सोशल मीडिया पर बहस का विषय बना जब कंसर्ट के कुछ वीडियो वायरल हुए जिनमें देखा जा सकता है कि लाइव परफ़ॉर्मेंस के दौरान उर्दू रैपर तल्हा अंजुम के हाथों में भारतीय तिरंगा झंडा था.

इस मामले में तल्हा ने अपने बचाव में कहा है कि उनके दिल में नफ़रत के लिए कोई जगह नहीं है, “मेरी आर्ट की कोई सरहद नहीं है.”

ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पाकिस्तान या भारत में किसी कलाकार की तरफ़ से दूसरे देश के लिए हमदर्दी जताने पर उसे आलोचना का निशाना बनाया गया हो.

बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin