इमेज कैप्शन, तल्हा पाकिस्तान के चर्चित रैपर हैं जिनके भारत में भी कई प्रशंसक हैं
नेपाल में एक कंसर्ट के दौरान पाकिस्तानी गायक तल्हा अंजुम को तिरंगा लहराने पर अपने देश में आलोचना का सामना करना पड़ा है.
यह मामला उस वक़्त सोशल मीडिया पर बहस का विषय बना जब कंसर्ट के कुछ वीडियो वायरल हुए जिनमें देखा जा सकता है कि लाइव परफ़ॉर्मेंस के दौरान उर्दू रैपर तल्हा अंजुम के हाथों में भारतीय तिरंगा झंडा था.
इस मामले में तल्हा ने अपने बचाव में कहा है कि उनके दिल में नफ़रत के लिए कोई जगह नहीं है, “मेरी आर्ट की कोई सरहद नहीं है.”
ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पाकिस्तान या भारत में किसी कलाकार की तरफ़ से दूसरे देश के लिए हमदर्दी जताने पर उसे आलोचना का निशाना बनाया गया हो.
बीबीसी हिंदी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें
अदाकार दिलजीत दोसांझ की पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर के साथ बनी फ़िल्म ‘सरदार जी 3’ भारत में रिलीज़ नहीं हो पाई थी और फ़िल्म के बायकॉट की मुहिम भी चलाई गई थी.
इस साल जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाक़े में पर्यटकों पर चरमपंथी हमले के बाद मई में दोनों देशों के बीच चार दिन तक सैन्य संघर्ष चला था.
इस दौरान पाकिस्तान के कई खिलाड़ियों, कलाकारों और पत्रकारों के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भारत में पाबंदी लगा दी गई थी.
उस वक़्त ऐसी जानकारी सामने आई थी कि इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर तल्हा अंजुम और उनके साथी गायक तल्हा यूनुस के अकाउंट पर भी पाबंदी लगा दी गई थी.
तल्हा अंजुम ने तिरंगा क्यों लहराया?
इमेज स्रोत, social media
इमेज कैप्शन, कंसर्ट के वीडियो में देखा जा सकता है कि लाइव परफ़ॉर्मेंस के दौरान तल्हा अंजुम के हाथ में तिरंगा था
पिछले दिनों पाकिस्तान के गायक तल्हा अंजुम नेपाल में अपनी लाइव परफ़ॉर्मेंस के दौरान अपना मशहूर गाना ‘कौन तल्हा’ गा रहे थे तो अचानक भीड़ में से किसी ने उनकी ओर तिरंगा बढ़ा दिया जिसे उन्होंने एक हाथ से पकड़ लिया.
इस कंसर्ट के वीडियोज़ में देखा जा सकता है कि गाना गाते हुए तल्हा ने यह झंडा अपने कंधे पर रख लिया और अपने हाथ में पकड़ने के बाद पूरा गाना गया. गाना ख़त्म होने पर उन्होंने यह झंडा खोला और उसे भीड़ की तरफ़ लहराया.
फिर उन्होंने यह झंडा अपने कंधे पर ओढ़ लिया और आख़िर में अपने गानों के बोल दोहराते हुए कहा, “इफ़ यू नो, यू नो- कौन तल्हा, कौन तल्हा.”
और उसके बाद उन्होंने यह झंडा दर्शकों में शामिल लोगों को वापस कर दिया.
पाकिस्तानी गायक ने अपने बचाव में सोशल मीडिया पर एक संदेश जारी किया है. उनका कहना है, “मेरे दिल में कोई नफ़रत नहीं है, मेरे आर्ट की कोई सरहद नहीं है.”
उनका कहना है, “अगर मेरी तरफ़ से भारतीय झंडा लहराने पर विवाद खड़ा होता है, तो होता रहे. मैं ऐसा दोबारा करूंगा. मैं कभी मीडिया, जंगी जुनून में शामिल सरकारों और उनके प्रोपेगैंडा की फ़िक्र नहीं करूंगा.”
तल्हा अंजुम ने अपने संदेश के आख़िर में कहा, “उर्दू रैप की कोई सरहद नहीं और हमेशा ऐसा ही रहेगा.”
वीडियो कैप्शन, पाकिस्तान में संविधान संशोधन और आसिम मुनीर को और ताकत क्यों दी गई?-वुसअत की डायरी
पाकिस्तानी गायक की आलोचना क्यों हो रही है?
साल 2024 में तल्हा अंजुम स्पॉटिफ़ाई पर सबसे ज़्यादा सुने जाने वाले पाकिस्तानी गायक थे और फ़िलहाल स्पॉटिफ़ाई के अनुसार हर महीने उनके गाने सुनने वालों की संख्या लाखों में है. कराची और लाहौर जैसे शहरों के अलावा भारत में भी उनके कई फ़ैंस हैं..
तल्हा के बयान पर पाकिस्तानी और भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स ने अपने कमेंट्स किए हैं.
आसमा शौकत नाम की यूज़र ने लिखा, “आप सबका ध्यान चाहते हैं”, जबकि मंसूर अहमद क़ुरैशी ने कहा, “शायद आर्ट की कोई सरहद नहीं, लेकिन अवाम की राय की ज़रूर है.”
दानिश अमीन ने तंज़ किया, “जंग तो होती रहेगी, हमारे गाने नहीं रुकने चाहिए.”
तल्हा के बचाव में नवाब असद जट ने कहा, “किसी देश का झंडा लहराना आपको पाकिस्तान विरोधी नहीं बनाता.”
यासिर नाम के यूज़र ने लिखा, “एक भारतीय नागरिक के तौर पर मैं आपकी हिम्मत की दाद देता हूं लेकिन मुझे अफ़सोस हुआ कि कुछ पाकिस्तानी नफ़रत को उभार रहे हैं.”
श्रीजन प्रसाद ने लिखा, “यह पाखंड उस समय साफ़ नज़र आता है जब दोनों देश आपस में क्रिकेट मैच खेलते हैं.”
लेकिन कुछ भारतीय और पाकिस्तानी यूज़र्स ने पहलगाम हमले के बाद तल्हा अंजुम का एक संदेश भी याद दिलाया जिसमें उनका कहना था कि एकमात्र रास्ता शांति का है.
यशराज शर्मा नाम के यूज़र ने कहा कि, ‘तल्हा अंजुम भारत में बहुत लोकप्रिय हैं.’
वो लिखते हैं, “गहरे विभाजन के इस दौर में उन्होंने अपने शो के दौरान भारतीय झंडा लहराने की हिम्मत की. उन्हें पाकिस्तान में आलोचना का शिकार बनाया गया मगर वह डट गए हैं.”
वीडियो कैप्शन, नेपाल में ‘जेन ज़ी’ अपने देश को अब कौन सी राह पर ले जाएंगे?- दुनिया जहान
तल्हा अंजुम कौन हैं?
वैसे तो ‘कौन तल्हा’ के नाम से ख़ुद पाकिस्तानी गायक ने एक गाना भी बना रखा है मगर पिछले साल बीबीसी को दिए एक इंटरव्यू में तल्हा ने संगीत में अपने सफ़र के बारे में बताया था.
उनका कहना था कि वह और उनकी हिप-हॉप जोड़ी यंग स्टनर्स में पार्टनर तल्हा यूनुस एक ही स्कूल में पढ़े थे. उन्हें अलग-अलग रैपर्स को सुनना और उर्दू में शायरी करने का शौक़ था.
2013 में रिलीज़ हुए गाने ‘बर्गर-ए-कराची’ ने उन्हें और बैंडमैन में उनके साथ ही तल्हा यूनुस को पहचान दी थी और पिछले 10 साल से ज़्यादा वक़्त में उनके दर्जनों गाने रिलीज़ हुए हैं.
फ़रवरी 2025 के दौरान स्पॉटिफ़ाई की ‘ग्लोबल इंपैक्ट लिस्ट’ के 30 बेहतरीन गानों में तल्हा अंजुम के 17 ‘हिप हॉप’ गाने शामिल थे. 2024 में वह पाकिस्तान से स्पॉटिफ़ाई पर सुने जाने वाले सबसे मशहूर गायक रहे थे.
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित.