• Fri. Oct 10th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तानी वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान क्या दुनिया के सबसे ख़तरनाक व्यक्ति थे?

Byadmin

Oct 10, 2025


अब्दुल क़दीर ख़ान

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान को पाकिस्तान में हीरो माना जाता था

(ये कहानी पहली बार 2021 में प्रकाशित हुई थी. 10 अक्तूबर को ही पाकिस्तानी परमाणु वैज्ञानिक अब्दुल क़दीर ख़ान की मौत हुई थी. इस कारण हम इस कहानी को दोबारा प्रकाशित कर रहे हैं)

ये बात 11 दिसंबर साल 2003 की है. अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए और ब्रितानी ख़ुफ़िया एजेंसी एमआई-6 के अधिकारी लीबिया में एक सीक्रेट प्लेन में सवार हो रहे थे, उन्हें आधा दर्जन भूरे लिफाफों का बंडल दिया गया.

ये टीम लीबिया के अधिकारियों के साथ बातचीत कर एक गुप्त ऑपरेशन के आख़िरी पड़ाव पर पहुँच गई थी.

जैसे ही अधिकारियों ने लिफाफा खोला, उन्होंने पाया कि जो सबूत चाहिए थे, दस्तावेज़ में वही सबूत थे- इस लिफ़ाफ़े के भीतर परमाणु हथियार का एक ब्लूप्रिंट था.



By admin