• Tue. Oct 14th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर हुए हालिया टकराव की क्या वजह है? जानिए विशेषज्ञों की राय

Byadmin

Oct 14, 2025


पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सरहद पर बनी एक चौकी पर तैनात तालिबान लड़ाका

इमेज स्रोत, AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान का आरोप है कि तालिबान सरहदी इलाकों में मौजूद चरमपंथियों की मदद कर रहा है.

पाकिस्तान-अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर शनिवार रात भीषण संघर्ष देखने को मिला, दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर रात भर हमले करने का आरोप लगाया है.

पाकिस्तानी सेना का कहना है कि अफ़ग़ान तालिबान लड़ाकों और सहयोगी ‘आतंकवादी’ गुटों ने शनिवार देर रात पाकिस्तान की सीमा पर मौजूद कई चौकियों को निशाना बनाते हुए ‘बिना उकसावे के हमला’ किया.

पाकिस्तानी सेना ने कहा कि इस हमले को नाकाम करने के लिए उसने तोपों और हवाई हमले के ज़रिए ‘ठोस जवाब’ दिया.

पाकिस्तानी अधिकारियों ने दावा किया है कि उनकी सेना ने कुछ समय के लिए 21 अफ़ग़ान चौकियों पर कब्ज़ा किया और पाकिस्तान के ख़िलाफ़ हमले की योजना बनाने वाले ‘आतंकी प्रशिक्षण केंद्रों’ को नष्ट कर दिया.



By admin