इमेज स्रोत, MofaQatar_EN/X
क़तर ने बताया है कि पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के प्रतिनिधियों के बीच दोहा में हुई उच्चस्तरीय वार्ता में तत्काल प्रभाव से संघर्षविराम लागू करने पर सहमति बनी है.
क़तर के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी कर बताया है कि उसके और तुर्की की मध्यस्थता में हुई वार्ता में दोनों देशों ने सीमा क्षेत्रों में स्थायी शांति और स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए एक प्रणाली स्थापित करने पर भी सहमति जताई है.
इसके बाद अगले चरण में संघर्षविराम की निगरानी और प्रभावी कार्यान्वयन पर चर्चा के लिए दोनों पक्षों की समितियां दोहा और इस्लामाबाद में बैठकें करेंगी.
क़तर के विदेश मंत्रालय ने उम्मीद जताई कि यह समझौता पाकिस्तान–अफ़ग़ानिस्तान सीमा पर बढ़ते तनाव को कम करेगा और क्षेत्रीय स्थिरता की दिशा में “एक निर्णायक पहला कदम” साबित होगा.
जियो टीवी के अनुसार पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख़्वाज़ा आसिफ़ ने समझौते की पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने उम्मीद जताई है कि संघर्षविराम से दोनों देशों के बीच सीमा पर चल रहे तनाव को ख़त्म होगा.
ख़्वाज़ा आसिफ़ का कहना है कि दोनों पक्षों के प्रतिनिधिमंडल आगे की बातचीत के लिए 25 अक्तूबर को इस्तांबुल में दोबारा मुलाक़ात करेंगे.
इससे पहले पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान के बीच हुए संघर्ष में तीन युवा क्रिकेटरों सहित कई आम नागरिकों की मौत हो गई.
अफ़ग़ानिस्तान की तालिबान सरकार का दावा था कि पाकिस्तान ने संघर्षविराम का उल्लंघन किया है और हमलों में आम नागरिक मारे गए.
वहीं पाकिस्तान ने कहा था कि सुरक्षा बलों ने अफ़ग़ान सीमा से लगे उत्तरी और दक्षिणी वज़ीरिस्तान ज़िलों के सीमावर्ती क्षेत्रों में ‘आतंकवादी शिविरों’ को निशाना बनाया.