• Sun. Nov 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स के कर्मचारी कनाडा जाकर क्यों हो रहे हैं ‘ग़ायब’

Byadmin

Nov 23, 2025


पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का विमान

इमेज स्रोत, Mike Campbell/NurPhoto via Getty Images

इमेज कैप्शन, कनाडा के पीयरसन हवाई अड्डे पर खड़ा पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स का एक विमान

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइन्स (पीआईए) अक्सर विवादों में घिरी रही है. कभी पायलटों के पास डिग्री न होने के मुद्दे पर तो कभी निजीकरण की मांग को लेकर. इस बीच पीआईए के कर्मचारियों के कनाडा में ‘ग़ायब’ होने की खबरें भी आती रहती हैं.

इसी सप्ताह शनिवार को पीआईए के प्रवक्ता अब्दुल्ला ख़ान ने पुष्टि की कि कनाडा के टोरंटो से लाहौर जाने वाली उड़ान संख्या पीके 798 के ​​एक फ्लाइट अटेंडेंट, आसिफ़ नजाम समय पर हवाई अड्डे पर नहीं पहुंचे.

पीआईए ने अपने बयान में कहा है कि जब उनसे संपर्क किया गया तो उन्होंने अपने बचाव में ‘ख़राब स्वास्थ्य’ का बहाना दिया.

पीआईए के प्रवक्ता का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि इस तरह ग़ैर-क़ानूनी तरीके से ‘ग़ायब’ होने के मामले में एयरलाइन्स के कर्मचारी के ख़िलाफ़ कार्रवाई की जाएगी.

पहले भी होती रही हैं इस तरह की घटनाएं

यह पहली बार नहीं है जब पीआईए का कोई क्रू मेंबर कनाडा से वापस नहीं लौटा है. इससे पहले भी कई मौक़ों पर फ्लाइट अटेंडेंट और एयर होस्टेस कनाडा में ‘ग़ायब’ हो चुके हैं.

By admin