• Wed. Dec 24th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस के लिए सबसे बड़ी बोली लगाने वाले समूह के बारे में क्या जानते हैं

Byadmin

Dec 24, 2025


आरिफ़ हबीब

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, बोली जीतने वाली कंपनी के आरिफ़ हबीब ने कहा कि ये पाकिस्तान की जीत है

रियल एस्टेट, सीमेंट, ब्रोकरेज हाउस और स्कूल… अलग-अलग क्षेत्रों से संबंध रखने वाली कई कंपनियों ने पाकिस्तान की राष्ट्रीय एयरलाइन पीआईए (पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस) को ख़रीदने में दिलचस्पी दिखाई.

आख़िरकार सबसे बड़ी बोली ‘आरिफ़ हबीब कंसोर्टियम’ की तरफ़ से 135 अरब (पाकिस्तानी) रुपये की लगाई गई.

पीआईए की ख़रीद के लिए जिन दो समूहों ने 100 अरब रुपये से अधिक की बोलियां लगाईं, उनमें लकी और आरिफ़ हबीब ग्रुप और उनकी सहयोगी कंपनियों पर आधारित कंसोर्टियम (संघ) शामिल थे.

मंगलवार को जब बिडिंग शुरू हुई तो सबसे पहले लकी ग्रुप की ओर से लगाई गई बोली खोली गई.

इस ग्रुप ने पीआईए को ख़रीदने के लिए 101.5 अरब रुपये की बोली लगाई थी. एयर ब्लू ने 26.5 अरब रुपये की बोली जमा कराई. जबकि तीसरी और आख़िरी बोली 115 अरब रुपये की आरिफ़ हबीब ग्रुप और उनकी सहयोगी कंपनियों की ओर से आई.

By admin