• Mon. Oct 20th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान और अफ़ग़ान तालिबान के बीच डूरंड लाइन पर बातचीत के बिना शांति कितनी संभव है

Byadmin

Oct 20, 2025


तालिबान पाकिस्तान

इमेज स्रोत, @MofaQatar_EN

इमेज कैप्शन, क़तर और तुर्की की मध्यस्थता में दोहा में तालिबान और पाकिस्तान के बीच शांति समझौता हुआ

पाकिस्तान और अफ़ग़ान तालिबान के बीच कई दिनों तक चले संघर्ष के बाद शनिवार रात दोनों पक्ष युद्धविराम के लिए सहमत हो गए हैं. क़तर की राजधानी दोहा में क़तर और तुर्की की मध्यस्थता में यह शांति वार्ता हुई.

हालांकि बीबीसी पश्तो सेवा के अनुसार अफ़ग़ान तालिबान के रक्षा मंत्री मुल्ला मोहम्मद याकूब मुजाहिद का कहना है कि दोहा में हुई बैठक में हालात को सामान्य बनाने और दोनों पक्षों के लोगों के बीच आपसी संपर्क और व्यापार को सामान्य बनाने की ज़रूरत पर चर्चा हुई.

बाद में रविवार को मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि क़तर के विदेश मंत्रालय की तरफ से जारी बयान में “बॉर्डर” शब्द के इस्तेमाल पर उनकी तरफ से न तो सहमति जताई गई है और न ही इस पर चर्चा की गई है.

मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि डूरंड रेखा का मुद्दा सरकारों से जुड़ा हुआ नहीं है, बल्कि राष्ट्रों से संबंधित है. इस समझौते में दोनों पक्षों ने भविष्य में बातचीत जारी रखने पर सहमति जताई है.



By admin