• Fri. Dec 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान और लीबिया के बीच हथियारों का लेकर क्या ‘सौदा’ हुआ?

Byadmin

Dec 25, 2025


लीबिया में पूर्वी प्राधिकरण समर्थित मीडिया ने पाकिस्तान के साथ हथियार समझौते को लीबियन नेशनल आर्मी की 'सफलता' बताया है

इमेज स्रोत, LIBYA AL-HADATH

इमेज कैप्शन, लीबिया में पूर्वी प्राधिकरण समर्थित मीडिया ने पाकिस्तान के साथ हथियार समझौते को लीबियन नेशनल आर्मी की ‘सफलता’ बताया है

पाकिस्तान और लीबिया के बीच 4 अरब डॉलर से अधिक के हथियार सौदे की काफ़ी चर्चा है.

बताया जा रहा है कि इसके तहत लीबियाई नेशनल आर्मी (एलएनए) को पाकिस्तान हथियारों और दूसरे सैन्य साजो-सामान की सप्लाई करेगा.

पाकिस्तान सरकार ने इस पर चुप्पी साध रखी है. हालांकि पाकिस्तान के मीडिया में इसकी चर्चा है.

कुछ पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट्स इसे अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में पाकिस्तान की ‘भरोसेमंद भूमिका’ के तौर पर देख रहे हैं.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक़, इस समझौते के तहत लीबिया को 16 जेएफ-17 थंडर लड़ाकू विमान और 12 सुपर मुशाक ट्रेनर विमान की सप्लाई होगी.

By admin