• Wed. May 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान का दावा, भारत के हमले में दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत, पीएम शहबाज़ शरीफ़ क्या बोले?

Byadmin

May 7, 2025


पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़

इमेज स्रोत, Reuters

पाकिस्तानी सेना ने बीबीसी को बताया है कि भारत के हमले में दो बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गई है.

दूसरी ओर पाकिस्तान के पीएम शहबाज़ शरीफ़ ने कहा है कि भारत के हवाई हमलों में मस्जिद सहित कई जगहों को निशाना बनाया गया है.

शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, “पाकिस्तान को इस उकसावे के बिना किए गए भारतीय हमले का निर्णायक रूप से जवाब देने का पूर्ण अधिकार है.”

“पूरा देश अपनी सेना के साथ एकजुट होकर खड़ा है. हमारा मनोबल और संकल्प अटूट बना हुआ है. हमारी दुआएं और शुभकामनाएं पाकिस्तान के बहादुर अधिकारियों और सैनिकों के साथ हैं.”

शहबाज़ शरीफ़ ने कहा, “पाकिस्तान की जनता और उसकी सेनाएं किसी भी ख़तरे का सामना करने और उसे पराजित करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.”

“दुश्मन को कभी भी अपने नापाक इरादों में कामयाब नहीं होने दिया जाएगा.”

By admin