बेटे के दो बच्चे हैं, उन्हें भी सेना में भेजूंगा : शहीद के पिता
कस्बा हसनपुर के गांव नंगला मोहम्मदपुर गुलावद निवासी शहीद के पिता दयाचंद ने कहा कि उन्हें अपने बेटे पर गर्व है। उसने देश की रक्षा में अपनी प्राणों की आहुति दी है। उन्होंने कहा कि उनके अभी दो बेटों के अलावा शहीद दिनेश का पांच वर्षीय बेटा दर्शन व सात वर्षीय बेटी काव्या भी हैं। उन्हें भी वह देश की सेवा में भेजेंगे। उन्होंने कहा कि दिनेश का छोटा भाई कपिल जम्मू कश्मीर व हरदत्त भोपाल में तैनात हैं।
पैतृक गांव में होगा अंतिम संस्कारसुबह सेना के अधिकारी ने घायल होने की सूचना दी थी। साल 2014 में दिनेश में तोपखाना रेजिमेंट में लांस नायक के पद पर भर्ती हुए थे। गांव निवासी दयाचन्द शर्मा के बेटे दिनेश कुमार शर्मा के शहीद होने की जैसे ही सूचना मिली तो परिवार व गांव में शोक की लहर दौड़ गई। जिला उपायुक्त डॉ., हरीश कुमार ने बताया कि शहीद के पार्थिव शरीर को लेकर सेना के अधिकारियों से संपर्क बनाया जा रहा है। उनके पैतृक गांव में राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।