• Fri. Dec 26th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान की सोना उगलने वाली नदी

Byadmin

Dec 26, 2025


पाकिस्तान में सोने की खोज

इमेज स्रोत, Getty Images

इमेज कैप्शन, पाकिस्तान में नदी से सोना निकालने का काम काफी अच्छा चलता था लेकिन आजकल इसमें मुनाफ़ा कम हो गया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

“मैं कभी अपने हाथों से सिंधु नदी के किनारों पर सोना तलाश करता था. जिस दिन काम अच्छा होता था, उस रोज़ लगभग एक ग्राम तक सोना मिल जाया करता था. परिवार की रोज़ी-रोटी आसानी से चल जाती थी, लेकिन फिर कुछ साल पहले से हमारे इलाक़े में सोना निकालने का यही काम मशीनों के ज़रिए होने लगा.”

“अब मुझे लगता है कि सदियों से नदी के पानी से हाथों की मदद से सोना निकालने वाले प्राचीन क़बीलों के लिए जगह नहीं बची है.”

“अब मैं मशीन वालों के पास दिहाड़ी पर काम करता हूं, जो कभी मिलती है और कभी नहीं.”

यह कहना है पाकिस्तान प्रशासित गिलगित-बल्तिस्तान के ज़िला दियामीर के हबीबउल्लाह का.

35 वर्षीय हबीबउल्लाह के मुताबिक़ उन्होंने नदी के पानी से सोना निकालने का काम अपने बाप-दादा से सीखा था और उनके समेत उनके क़बीले के ज़्यादातर लोगों को रोज़ी-रोटी कमाने के लिए बस यही काम आता है.

By admin