• Tue. Oct 7th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान के ख़िलाफ़ छा जाने वाली क्रांति गौड़ जिन्हें क्रिकेट खिलाने के लिए मां को गहने बेचने पड़े

Byadmin

Oct 7, 2025


क्रांति गौड़

इमेज स्रोत, Action Images/Reuters

वर्ल्ड कप में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ क्रांति गौड़ जब गेंदबाज़ी कर रही थीं तब एक बड़ी सी स्क्रीन के सामने कुछ लोग टकटकी लगाए उन्हें देख रहे थे. क्रांति गौड़ ने ओपनर सदफ़ शम्स को आउट किया तो ये लोग ख़ुशी से झूम उठे.

जहां ये भीड़ जमा हुई थी वहां क्रांति ने पहली बार लेदर बॉल से मैच खेला था. जगह है मध्य प्रदेश के छतरपुर ज़िले का घुवारा कस्बा, यहां से निकलकर क्रांति गौड़ ने टीम इंडिया तक का सफ़र तय किया.

क्रांति के भाई मयंक सिंह बीबीसी को बताते हैं, “जहां पर क्रांति ने पहला लेदर बॉल मैच खेला था वहां हमने बड़ी स्क्रीन लगवाई. भारत ने मैच जीता और हमें बहुत ख़ुशी हुई. इससे भी ज़्यादा ख़ुशी तब हुई जब क्रांति को प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया.”

क्रांति ने पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 10 ओवरों में 20 रन देकर तीन विकेट लिए. इस दौरान उन्होंने तीन मेडन ओवर फेंके और इकॉनमी सिर्फ़ 2.00 थी.

By admin