• Thu. Dec 19th, 2024

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह की ‘जन्नत’, जहां ख़ुशहाल परिवार रातों-रात कंगाल हो गए

Byadmin

Dec 18, 2024


ख़ैबर पख़्तूनख़्वा का चितराल
इमेज कैप्शन, जलवायु परिवर्तन के कारण पाकिस्तान के ऊपरी पहाड़ी क्षेत्रों में गांव के गांव तबाह हो रहे हैं

दसवीं क्लास की छात्रा आयज़ा अली को आज भी वह दिन याद है जब उनके पिता ने सबको नींद से यह कहते हुए जगाया था, “उठो, सैलाब आ गया है.”

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह प्रांत के इलाक़े चित्राल से संबंध रखने वाली आयज़ा के पिता स्थानीय किसान थे जिनके पास अपने बाग़, खेत और जंगल थे.

यह परिवार चित्राल नदी के संगम पर पहाड़ों के बीच ख़ूबसूरत गांव ग्रीन लश्ट में अपने दो मंज़िला घर में ख़ुशहाल ज़िंदगी बिता रहा था. पास ही पहाड़ों की चोटियों पर जमी सफ़ेद बर्फ़ और इर्द-गिर्द ग्लेशियर के नज़ारे इस गांव को और भी हसीन बना देते थे.

लेकिन फिर अचानक मौसम में ऐसे बदलाव आने शुरू हुए कि वही ख़ूबसूरत ग्लेशियर पिघलने लगे और नदियों में पानी की सतह ऊपर होने लगी. कहीं नदी फैलना शुरू हुई तो कहीं पानी ने अपना रुख़ बदल लिया.

By admin