• Tue. Sep 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह में आम लोगों पर किसने बरसाए बम और सेना क्यों है सवालों के घेरे में?

Byadmin

Sep 23, 2025


ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह

इमेज स्रोत, Jabran Shanwari

इमेज कैप्शन, जुलाई महीने में ही तीराह घाटी में एक घर पर मोर्टार शेल गिरने से एक बच्ची की मौत हुई थी, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन किए थे

पाकिस्तान के ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह की तीराह घाटी में रविवार रात को हुई घटना में कुल 23 आम लोग मारे गए. इस घटना को लेकर मीडिया में हवाई बमबारी की चर्चा है.

मगर पाकिस्तानी सेना की ओर से अब तक इस इलाके में किसी तरह की कार्रवाई के बारे में कोई बयान सामने नहीं आया है.

इस बीच ख़ैबर पख़्तूनख़्वाह के मुख्यमंत्री अली अमीन गंडापुर ने आम नागरिकों की मौत की घटना की निंदा करते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं ‘अस्वीकार्य और दुखद’ हैं.

उन्होंने यह भी कहा कि ‘सेना प्रांत में जो अभियान चला रही है, वह संविधान के तहत उसका अधिकार है.’

By admin