• Sun. Nov 9th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान के संविधान में नया बदलाव किस तरह आसिम मुनीर को देगा यह ताक़त

Byadmin

Nov 9, 2025


पाकिस्तान के फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर का एक पोस्टर

इमेज स्रोत, Arif ALI / AFP) (Photo by ARIF ALI/AFP via Getty Images

इमेज कैप्शन, माना जा रहा है कि पाकिस्तान के फ़ील्ड मार्शल आसिम मुनीर को इस संविधान संशोधन के ज़रिए संवैधानिक सुरक्षा दी जा सकती है (सांकेतिक तस्वीर)

पाकिस्तान में पिछले साल अक्तूबर में 26वें संविधान संशोधन को मंजू़री मिलने के बाद अब सरकार 27वां संविधान संशोधन लाने पर विचार कर रही है.

इसमें शामिल जिन अहम बातों पर चर्चा चल रही है, उनमें देश में संवैधानिक अदालत बनाने, राष्ट्रीय वित्त आयोग के तहत प्रांतीय हिस्सेदारी कम करने पर प्रतिबंध हटाने और सशस्त्र बलों से संबंधित संविधान के अनुच्छेद 243 में बदलाव शामिल हैं.

पाकिस्तान की सीनेट में 27वें संशोधन का मसौदा पेश किया गया था, जिसके बाद सीनेट के अध्यक्ष ने इसे विधि एवं न्याय संबंधी स्थायी समिति को भेज दिया है.

शनिवार को सीनेट के अध्यक्ष यूसुफ रज़ा गिलानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में संघीय क़ानून मंत्री आज़म नज़ीर तारड़ ने सदन में 27वें संविधान संशोधन का मसौदा पेश किया था.

बीबीसी हिन्दी के व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें

By admin