• Thu. Jan 23rd, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान के साथ व्यापार के बारे में क्या बोले विदेश मंत्री एस जयशंकर

Byadmin

Jan 23, 2025


पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग

इमेज स्रोत, ANI SCREEN SHOT

इमेज कैप्शन, पटना ग्रामीण एसपी विक्रम सिहाग ने कहा कि मामले की जांच जारी है

मोकामा के पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह और सोनू-मोनू
गिरोह के बीच गोलीबारी का मामला सामने आया है.

समाचार एजेंसी
एएनआई के मुताबिक, इस मामले पर एसपी सिहाग ने कहा, “पुलिस को मोकामा स्थित नौरांगा गांव में दो गुटों के बीच शाम
को गोलीबारी होने की सूचना मिली थी. यह मामला पास के एक गांव में घर का ताला खुलवाने से जुड़ा है.”

“यह इलाक़ा पचमाला पुलिस
थाना के अंतर्गत आता है. सूचना मिलने के बाद मौके पर तुरंत एक पुलिस टीम भेजी गई
थी. तब तक दोनों गुट वहां से भाग गए थे.”

उन्होंने बताया,
“मौके पर पहुंची पुलिस टीम
जांच में जुटी है. स्थानीय ग्रामीणों ने हमें बताया कि घटना के दौरान 15 राउंड
गोलियां चली. लेकिन, हमने जब मौके का मुआयना किया तो हमें केवल तीन राउंड गोलियां
चलने के सबूत मिले.”

बीबीसी ने इस संबंध में नौरंगा गांव के लोगों और पत्रकारों से बात की.

इन लोगों ने नाम नहीं छापने की शर्त पर बताया
कि अनंत सिंह और सोनू-मोनू के बीच कई सालों से अच्छा संबंध नहीं रहा. लेकिन, बीते
दो साल से दोनों के बीच अच्छा संबंध बने थे.

पुलिस ने बताया कि आगे की जांच जारी है. दो
पक्षों के बीच हुई गोलीबारी में स्थानीय जन प्रतिनिधि के समर्थक और दो भाई सोनू-मोनू के
शामिल होने की जानकारी सामने आई है. फिलहाल यह साफ़ नहीं है कि किसके द्वारा गोलीबारी की गई है.

पुलिस ने बताया कि दोनों पक्षों को आवेदन देने के लिए कहा गया है. अभी तक आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

By admin