• Sun. May 25th, 2025

24×7 Live News

Apdin News

पाकिस्तान के साथ संघर्ष के बाद भारत के ‘आकाशतीर’ एयर डिफ़ेंस सिस्टम की चर्चा क्यों रही?

Byadmin

May 25, 2025


'आकाशतीर' एयर डिफ़ेंस सिस्टम

इमेज स्रोत, PIB

इमेज कैप्शन, भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के दौरान ‘आकाशतीर’ एयर डिफ़ेंस सिस्टम की भी चर्चा हुई थी

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए हमले के बाद भारत की पाकिस्तान के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई और दोनों देशों के बीच हुए सैन्य संघर्ष के दौरान कई हथियारों की चर्चा हुई थी. इसमें से एक ‘आकाशतीर’ एयर डिफ़ेंस सिस्टम भी है.

दरअसल, समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक़- रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) के प्रमुख समीर वी कामत ने कहा कि “भारत की स्वदेश निर्मित ‘आकाशतीर’ वायु रक्षा प्रणाली ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान बहुत अच्छा प्रदर्शन किया.”

वहीं, भारत सरकार ने भी भारत और पाकिस्तान के बीच हुए सैन्य संघर्ष के दौरान ‘आकाशतीर’ की महत्ता के बारे में बताया.

आख़िर ‘आकाशतीर’ क्या है, ये कैसे काम करता है और ‘आकाशतीर’ को लेकर सरकार ने क्या कहा है?

By admin